इटारसी। घर के सामने से तेज गति से मोटरसायकिल (Motorcycle) निकालने से मना करने पर नाराज एक नाबालिग ने जीन मोहल्ला (Zeen Mohalla) निवासी एक युवक को घर में घुसकर चाकू मार दिया। घटना आज सुबह करीब 9:30 बजे की बतायी जा रही है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भाट मोहल्ला (Bhat Mohalla)के पास रहने वाले एक करीब 17 वर्षीय नाबालिग विपिन वेंजामिन के घर से सामने से तेज गति से बाइक लेकर निकला था। विपिन ने उसे तेज बाइक चलाने से मना किया तो उनका झगड़ा हुआ। नाबालिग ने अपने घर जाकर चाकू लाया और विपिन को घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने उसके कंधे पर सामने तरफ वार किया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशंगाबाद रेफर कर दिया, जहां से हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया लेकिन बुदनी के पास उसकी मौत हो गयी। हालांकि अभी इटारसी पुलिस के पास मौत की आधिकारिक जानकारी नहीं है।
तेज बाइक चलाने से मना किया तो नाराज होकर चाकू मारा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
