पूर्व पार्षद नाराज हुए तो समस्या निदान करने पहुंचे अधिकारी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर के वार्ड 27 में ट्यूबवेल खराब होने के बाद पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था। अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद जब समस्या का निदान नहीं किया गया तो पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former Councilor Rakesh Jadhav) ने नाराजी दिखायी और वार्ड के नागरिकों के साथ धरना देने पहुंचे। जैसे ही अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में वे मौके पर पहुंच गये।
पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने बताया कि वार्ड में ट्यूबवेल खराब हो जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था। नगर पालिका के जल विभाग में सूचना देने के बावजूद अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। आज धरने की तैयार की सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंचे गये। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय (Sub Engineer Aditya Pandey), रविन्द्र जोशी सहित जल विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। यहां पूर्व पार्षद की नाराजी का सामना करना पड़ा। सब इंजीनियर ने तत्काल जल विभाग को समस्या निराकरण के निर्देश दिये और गांधीनगर स्कूल परिसर में बनी पेयजल टंकी को भरने के लिए समवेल बनाने और तत्काल टंकी भरने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!