इटारसी। मालवीयगंज (Malviyaganj,) निवासी एक युवक अपनी गर्लफ्रेन्ड (Girlfriend) को अपने अनुसार जीने के लिए बाध्य करता था। किससे बात करना है, किससे नहीं करना है, यह वह तय करने का प्रयास करता था। जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो युवक ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान एक अन्य ने बीच बचाव किया। इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।
दरअसल बॉयफ्रेन्ड (Boyfriend) की इस आदत के बाद युवती ने उससे ब्रेकअप (Breakup) का मन बना लिया और बात करना बंद कर दिया था। युवक विजय संतोरे ने उसे मिलने के लिए श्री बूढ़ी माता मंदिर (Shri Budhi Mata Mandir,) के पीछे बुलाया। यहां भी उसने किसी अन्य बात नहीं करने को कहा तो दोनों में बहस हो गयी। मालवीयगंज निवासी युवक विजय संतोरे की 20 वर्षीय युवती से दो वर्ष से मित्रता थी। उसने कल युवती को बूढ़ी माता मंदिर के पीछे मिलने बुलाया, युवती ने मना किया तो उसने कहा कि वह उसके मामा से शिकायत करेगा। लड़की उससे मिलने पहुंची तो उसी बात पर बहस हुई और विजय ने उसकी पीठ, पेट और चेहरे पर वार किया। उसने ईंट फैककर मारने का भी प्रयास किया तो वहीं एक अन्य युवक ने बीच-बचाव किया। बाद में युवती ने पुलिस में शिकायत की।
जब गर्लफ्रेन्ड ने बात नहीं मानी तो युवक ने कर दी पिटाई


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
