---Advertisement---

Watch Video: पत्नी से झगड़ा हुआ तो लगा दी ट्रेन के इंजन में आग

By
On:
Follow Us

इटारसी। आरपीएफ (RPF) ने पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) के इंजन (Engine) में आग लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 23 जून 22 को इटारसी स्टेशन ( Itarsi Station) पर हुई थी जिसमें गाड़ी संख्या 14623 (Train No. 14623) के इंजन पर कपड़े की पोटली फेंककर आग लगाकर यात्रियों की जान को खतरे में पहुंचाने के आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। घटना के पीछे पत्नी से झगड़ा होना कारण बताया है। भीख मांगकर गुजारा करने वाले इस व्यक्ति की पत्नी ने इससे नशा करने पैसे मांगे थे, नहीं दिये तो झगड़ा करने लगी। गुस्से में इसने यह कदम उठा लिया।
उल्लेखनीय है कि 23 जून 2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन पर कपड़े की पोटली फेंक दी गई थी, जिससे इंजन की छत पर आग लग गई थी। मामले में इटारसी स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) चेक (Check) करने पर अज्ञात भिखारी जैसे व्यक्ति द्वारा जानबूझकर कपड़े की पोटली इंजन के ऊपर फेंकना पाया जिससे गाड़ी संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 36 मिनट डिटेन (Detain) हुई एवं रेलवे (Railway) को 212551 की क्षति हुई। मामले में आरपीएफ इटारसी ने अज्ञात के विरुद्ध इटारसी पोस्ट (Itarsi Post) अनाधिकृत रूप से स्टेशन में प्रवेश कर न्यूसेंस (Nuisance) करने व यात्रियों की जान को खतरा पहुंचाने एवं गाडिय़ों को भी लंबित करने की धाराओं में रेल अधिनियम (Rail Act) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इटारसी देवेंद्र कुमार (Police Station Incharge Itarsi Devendra Kumar) स्वयं मामले की जांच कर रहे थे और टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी को पकडऩे के लिए आरपीएफ इटारसी (RPF Itarsi) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram), बरखेड़ा (Barkheda), भोपाल (Bhopal), पिपरिया (Pipariya), बनखेड़ी (Bankheri) एवं कटनी (Katni) के पास गोसलपुर (Gosalpur) आदि जगहों में जहां भीख मांगने वाले व्यक्ति रहते हैं, सभी जगह दबिश दी गई परंतु आरोपी पकड़ में नहीं आ पा रहा था। आरपीएफ इटारसी ने आरोपी असलम कोर्स जानू पिता दस्तान निवासी झुग्गी झोपड़ी गांव महुआ टोला जिला उमरिया (District Umaria) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाल फुटपाथ एरिया इटारसी (Footpath Area Itarsi) एवं नर्मदापुरम को मुखबिर खास की सूचना पर नर्मदापुरम से पकड़कर गिरफ्तार किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!