आप इनमें से हैं कौन, टीका लगवाने वाले या टीका को टालने वाले

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कुछ भीड़ कम हो जाये, बरसात बंद हो जाये, धूप थोड़ी कम हो जाये, पहले घर का कुछ जरूरी काम हो जाये, तब टीका लगवायेंगे। इस प्रकार के विचार आपको कोविड के भय से दूर नहीं करते बल्कि उसका सामना करवाने की स्थिति ला सकते हैं। ये बातें एक्सीलेंस स्कूल केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने आम लोगों को टीकाकरण तत्काल करवाने को प्रेरित करने ग्राम सोनासांवरी में आज दोपहर में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में कही। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में लगाई प्रदर्शनी में कोविड वायरस एवं टीके के अनेक कटआउट लगाये गये थे।
राजेश पाराशर ने बताया कि कल 26 अगस्त समाप्त हो जाएगा। टीकाकरण का ये विशेष द्वितीय महाअभियान एक बेरियर का काम करेगा, जो तीसरी लहर की आशंका को कम कर सकेगा। पिछले 18 माह से चली आ रही अनिश्चितता और भय को कम करने का एकमात्र उपाय संपूर्ण टीकाकरण ही है। इसमें व्यक्तिगत योगदान ही संपूर्णता की स्थिति ला सकता है। आदित्य पाराशर ने कहा कि हर परेशानी को दूर हटाकर टीका लगवायें। अन्यथा लू, सामान्य सर्दी-बुखार भी कोविड का डर पैदा कर सकता है। आने वाले दिनो में किशोरों को वैक्सीन लगना आरंभ हो जायेगी तब तो भीड़ बढ़ेगी ही। एमएस नरवरिया ने टीकाकरण के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!