– नर्मदापुरम की पांच नगर सरकार के लिये 13 जुलाई को मतदान
– कलेक्टर व सीईओ के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। कड़कड़ाती ठंड या धधकती गर्मी में तो मतदान का कई लोगों को अनुभव है, लेकिन सावन की शुरूआत के समय मतदान एक नया अवसर मिलने जा रहा है। इसमें पांच साल के लिये स्थानीय सरकार बनाने की जिम्मेदारी हर वार्ड के प्रत्येक मतदाता की है। मतदान के अंतिम चरण में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एक्सीलेंस स्कूल केसला (Excellence School Kesla) के राजेश पाराशर ने जागरूकता कार्यक्रम किया।
राजेश पाराशर ने कहा कि ये कार्यक्रम नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिहं (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। राजेश पाराशर ने कार्यक्रम में ईवीएम (EVM) के मॉडल (Model) की मदद से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। एमएस नरवरिया ने संयोजन किया। नर्मदापुरम (Narmadapuram), सिवनीमालवा (Seonimalwa), माखननगर (Makhannagar), पिपरिया (Pipariya) तथा बनखेड़ी (Bankhedi) में नगर सरकार के लिये मतदान प्रात: 7 बजे से आरंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में मतदाताओं ने इस बात की शपथ ली कि चाहे रेनकोट (Raincoat) अथवा छाते के साथ घर से निकलना पड़े पर नर्मदापुरम जिले का हर मतदाता वोटिंग (Voting) करके रिकार्ड (Record) बनायेगा।