इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) (पीएसए) के पूर्ण समर्थन के साथ, मप्र सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (MP Society for Private School Directors) (सोपास) का सम्मेलन शहर के गार्डन में आयोजित हुआ जिसमें संगठन का पुनर्गठन किया गया है। संगठन में में शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) को प्रदेश का मीडिया संयोजक, जाफऱ सिद्दीकी (Jafar Siddiqui) और संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया है।
इस दौरान इटारसी ब्लॉक (Itarsi Block) इकाई का पुनर्गठन भी किया जिसमें नीलेश जैन (Nilesh Jain) को ब्लॉक अध्यक्ष, लोकेंद्र साहू (Lokendra Sahu) को सचिव एवं प्रशांत चौबे चिंटू (Prashant Choubey Chintu) को कोषाध्यक्ष बनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इटारसी स्कूल संचालकों ने सोपास के आंदोलनों में सहयोग करने की स्वीकृति दी व सोपास के प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष ब्लॉक स्तर पर पद स्वीकार किये। सोपास के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी, प्रदेश संगठन मंत्री रवि राजपूत, संभागीय अध्यक्ष राधारमण मिश्रा, प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी ने कहा कि शीघ्र ही नर्मदापुरम सोपास की जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिले की कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा, जिसमें जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी।
सोपास के नवनियुक्त मीडिया संयोजक शिव भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने जाफर सिद्दीकी और सभी निजी स्कूल संचालकों के सहयोग से निजी स्कूलों व निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं पर लगातार सहयोग किया और लगातार उनकी समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया। सोपास के प्रदेश संगठन मंत्री रवि राजपूत ने इस अवसर को बड़ा शुभ फल देने वाला बताया और कहा कि उनके वर्षो के प्रयासों का यह सार्थक परिणाम आज निकला है। संभागीय अध्यक्ष राधारमन मिश्रा ने कहा कि स्कूल संचालकों की अनेक समस्याएं हैं, जिनसे हम सबको मिलकर ही लडऩा होगा तब उसमें सफलता मिलेगी।
संचालन प्रदीप जैन चिंटू ने किया एवं आभार प्रदर्शन मंजू ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में प्रकाश खंडेलवाल, घनश्याम शर्मा, अशोक अवस्थी, नटवर पटेल, धर्मेंद्र रणसूरमा, आरके गौर, आनंद तिवारी, रितेश शर्मा, बीएल मलैया, रमेश प्रधान, अमीर अंसारी, मनोज पटेल, विजय मनवानी, ब्रजेश वशिष्ठ, बीके सोनी, दर्शन तिवारी, रविशंकर नागर, राजेश मालवीय, शैलेन्द्र शर्मा, अजय चौकसे, सुभाष दुबे, जगजीत सिंह जुनेजा, उमाशंकर तिवारी, सरोज चौहान, कीर्ति कनौजिया, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, गुंजन जैन, संध्या जैन, साधना योगी, अंकिता चौबे, बरखा पटेल, मीना परसाई, श्वेता बशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे।