नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर पंचायत निर्वाचन के लिए जारी प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने पर 7 मतदान कर्मियों की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल प्रशिक्षण अरुण कुमार इंगले (District Education Officer and Nodal Training Arun Kumar Ingle) ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये गये थे, जिसमें जो मतदान कर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे, उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर के प्रस्तुत होने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके बावजूद कुल 18 कर्मचारियों में से 07 मतदान कर्मियों के द्वारा प्रतिवाद प्रस्तुत नहीं करने के कारण एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु आदेशित किया गया है एवं 03 मतदान कर्मियों के कारण बताओ सूचना पत्र का प्रतिवाद संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण चेतावनी पत्र एवं 02 मतदान कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला मेडिकल बोर्ड (District Medical Board) से प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक शासकीय उमावि खापरखेड़ा सुरेश पटेल, माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उमावि शोभापुर गिरीश गौतम, मानचित्रकार मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना नर्मदापुरम नितिन वर्मा, समिति प्रबंधक जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम ब्रजमोहन चौरे, प्राचार्य हाईस्कूल शासकीय उमावि पथरौटा बालाराम लोहिया, प्राथमिक शिक्षक संकुल शासकीय उमावि सुखतवा बलराम धानका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा राम सिंह काजले के एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं एवं समिति प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी संयुक्त संचालक उद्यान पचमढ़ी सुभाष बाबू यादव, प्राथमिक शिक्षक संकुल शासकीय उमावि सुखतवा अनूप सिंह उइके को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।
प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर 7 मतदान कर्मियों की रोकी वेतन वृद्धि


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
