इटारसी। तवानगर थाना(Tawa Nagar Thana) अंतर्गत ग्राम बटकुई निवासी एक महिला ने अपने ही पति पर शराब के नशे में मारपीट(Beating) करने, गाली गलौच(Abusive throat) कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार बटकुई की बबली बाई 30 वर्ष ने अपने पति विक्रम उईके पिता चुन्नी उईके के खिलाफ शराब के नशे में गाली गलौच कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने विक्रम के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत
एक अन्य घटना में तवानगर के बड़ मोहल्ला निवासी अखिलेश साहू पिता लखन लाल साहू 34 वर्ष ने अपने ही छोटे भाई सोहन पिता लखनलाल साहू 30 वर्ष के खिलाफ गाली गलौच करने तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
दुर्घटना में घायल की मौत
नेशनल हाईवे पर होटल द पार्क के सामने 12 अगस्त को हुई सड़क दुर्घटना में घायल की मौत हो गयी है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल विकास पिता सखाराम शर्मा 31 वर्ष, निवासी रेलवे क्वार्टर की उपचार के दौरान मौत हो गयी है।








