इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम भरगदा में एक महिला की कुए में डूबने से मौत हो गयी। घटना मंगलवार की रात 11 से आज सुबह 6 बजे के बीच की बतायी जा रही है। परिजनों ने आज सुबह केसला पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम भरगदा के बनवारी लाला यादव पिता धर्मेश्वर यादव 36 वर्ष ने जानकारी दी है कि श्रीमती शांताबाई पति हीरालाल 47 वर्ष की कुए के पानी में डूबने से मौत हो गयी। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।