घर में सो रही महिला पर तलवार से हमला , हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर। राजेश शुक्ला। समीपस्थ ग्राम भौखेड़ी कला में सोमवार को घर में सो रही एक महिला पर पड़ोसी मोहनिया प्रजापति ने पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से हमला कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्रियंका कुशवाहा पति मनोज कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी भौखेड़ी कला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोपहर 1 बजे की बात है उसकी सास ललिता बाई पलंग पर सो रही थी और वह घर का काम कर रही थी। उसी समय आरोपी मोहनिया प्रजापति तलवार लेकर आया और सास ललिता बाई एवं मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो आरोपी मोहनिया ने जान से खत्म करने की नीयत से ललिता बाई पर तलवार से हमला कर दिया ।जिससे गर्दन गला पैर एवं हाथ में गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने फरियादी प्रियंका की रिपोर्ट पर आरोपी मोहनिया प्रजापति निवासी भौंखेड़ी कला के खिलाफ भादवि की धारा 307 452 294 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। टीआई विक्रम रजक ने बताया मामला पुरानी रंजिश का है। पहले भी विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!