इटारसी। पुरानी इटारसी में विधायक कार्यालय के सामने से हटायी शराब दुकान को अब वार्ड नंबर 5 में पुराने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पास रिहायशी क्षेत्र में खोलने की सूचना है। इसी सूचना पर वार्ड की महिलाओं ने पार्षद के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और यहां शराब दुकान खोलने का विरोध किया। इस विरोध के दौरान कांग्रेस नेता भी महिलाओं के साथ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पुरानी इटारसी में शराब दुकान खोलने के विरोध में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं का कहना है कि जहां दुकान खोली जा रही है वह एक रिहायशी इलाका है, और यहीं पर एक शिव मंदिर है, जिसमें सुबह-शाम हम सभी निवासी पूजा अर्चना करते हैं।
उसी मंदिर के सामने शराब (कम्पोजिट) की दुकान खुल रही है, जो कि यहां के निवासियों के लिए एवं छोटे-बच्चों के लिए उचित नहीं है। पास में ही प्राथमिक कन्या शाला और छोटे बच्चों का स्कूल है, उसका उन पर बुरा असर पड़ेगा। महिलाओं ने एसडीएम से निवेदन किया है कि यह शराब की दुकान को अन्यत्र ऐसी जगह खोला जाए जहां आबादी न हो।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 5 की कांग्रेसी महिला पार्षद श्रीमती रमा चन्द्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेसी एनएस चौहान, अजय मिश्रा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद दिलीप गोस्वामी, पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्धीकी, अरविंद चन्द्रवंशी एवं अन्य वार्ड के वरिष्ठजन मौजूद थे।