शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में महिलाओं ने बनाई प्रभु राम की रंगोली

  • – 20 जनवरी को श्री बूढ़ी माता मंदिर में होगी रंगोली प्रतियोगिता
  • – 21 जनवरी को श्रीराम मंदिर पुरानी इटारसी में होगी प्रतियोगिता

इटारसी। 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम (Lord Ram) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। आयोजन से पहले इटारसी (Itarsi) में भी प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। घर और मंदिर सज रहे हैं, आज इसी के तहत नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा तीन दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शुरु किया है।

शुरुआत श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Temple) परिसर से हुई। यहां 10 महिलाओं ने अलग-अलग भगवान श्रीराम, माता सीता और भैया लक्ष्मण की रंगोली के साथ ही भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया है। यहां रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद श्रीमती मनीषा आशुतोष अग्रवाल (Mrs. Manisha Ashutosh Aggarwal) द्वारा किया गया। वहीं श्रीमती अग्रवाल के अलावा श्रीमती सविता रमेश साहू (Mrs. Savita Ramesh Sahu) और श्रीमती पदम्मा बेनीशंकर शर्मा (Mrs. Padamma Benishankar Sharma) रहीं।

पार्षद श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि 20 जनवरी को श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीय और 21 जनवरी को श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी में भी दोपहर 12 बजे से 4 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। सभी विजेता प्रतिभागियों को 22 जनवरी को आयोजन स्थल पर होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!