सिवनी मालवा। मारवाड़ी समाज (Marwari society) की महिलाओं ने सावन के महीने की हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाई। इस अवसर पर सभी मंदिरों में भगवान के लिए झूले डाले जाते हैं एवं भगवान को झूला कर मंदिरो में उत्सव मनाया जाता है।
माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) की अध्यक्ष नीरू राठी (Neeru Rathi) ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर गोवर्धन नाथ जी मंदिर (Govardhan Nath Ji Temple) में ठाकुर जी के लिए झूला डाला गया। झूले को फूलों एवं फलों से सजाकर ठाकुर जी को झुलाकर हरियाली तीज उत्सव मनाया। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन आरती की गई एवं प्रसादी वितरण किया।
महिलाओं ने शिवराज पार्क (Shivraj Park) जाकर सावन की रिमझिम फुहारों के बीच सभी ने सावन के झूले का मजा लिया। इस अवसर पर ज्योति व्यास (Jyoti Vyas), शीला खडलोया (Sheela Khadloya), साधना गोयल (Sadhna Goyal), अर्चना गोयल ( Archana Goyal) सहित सभी समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।