इटारसी। अब मुस्कान संस्था परिसर में संचालित शक्तिसदन में महिलाओं को नि:शुल्क परामर्श मिलेगा। जिले में परिवार परामर्श केंद्र बंद होने के बाद से लगातार महिलाओं बहुत ही समस्याएं आ रही है। अब महिलाओं को सहायता के लिए पुलिस थाने जाना पड़ता है और ऐसे में एफआईआर के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है या नर्मदापुरम में वन स्टाप सेंटर जाना होगा।
अब मुस्कान संस्था परिसर में संचालित शक्ति सदन में आपसी सामंजस्य से दाम्पत्य जीवन को परामर्श से जोडऩे का प्रयास होगा। अब मुस्कान परिवार द्वारा संचालित शक्ति सदन में पीडि़त महिलाओं के लिए विधिक सहायता एवं परामर्श के लिए एमएसडब्ल्यू, एमए समाजशास्त्र, एम साइकोलॉजी परामर्शदाता की नियमित ट्रेनिंग प्राप्त परामर्शदाता रीना गौर नियमित शक्ति सदन में दोपहर 12 से 5 बजे तक सेवाएं देंगी। इसमें महिलाओं को परामर्श और विधिक सहायता दी जाएगी। संस्था संचालक विशाखा अंजीकर ने बताया कि शक्ति सदन में पीडि़त महिलाओं के पुनर्वास के साथ उन्हें रोजगार प्रशिक्षण भी दिया जाता है।