महिला दिवस : नारी शक्ति के इशारों पर चले नागरिक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज नगर के वाहन चालक नारी शक्ति के इशारों पर सड़कों पर चले हैं। महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था का संचालन किया था।

womens day 1

नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) बताये और उनके अनुरूप ही वाहन चालन करने की हिदायत दी। इस अवसर पर पंपलेट्स (Pamphlets) वितरण किये गये। महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय से आये आदेश पर नगर के प्रमुख चौराहे नीलम चौराह (Neelam Square), एमजीएम कालेज (MGM College) के पास सरदार पटेल सतरस्ता (Sardar Patel Satrasta), सूरजगंज चौराह (Surajganj Square), रेस्ट हाउस चौराह (Rest House Square), सोनासांवरी नाका (Sonasanwari Naka) सहित अन्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और ट्रैफिक के लिए जागरुक करने वाले पंपलेट्स वितरित किये। सारी व्यवस्था की कमान उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी (Sub Inspector Sonali Choudhary), प्रधान आरक्षक शोभा (Head Constable Shobha), निर्मला (Nirmala) और अन्य कर्मियों ने संभाल रखी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!