इटारसी। अमृत 2.0 योजना के तहत सड़कों पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने हनुमान धाम मंदिर पहुंच मार्ग के डामरीकरण के लिए मंदिर परिसर के बाहर भूमिपूजन किया। योजना के तहत 2 करोड़ रुपए से शहर की विभिन्न सड़कों पर डामरीकरण का कार्य होगा।
भूमिपूजन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के अलावा एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे, वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिद्दीकी, हनुमान नाम मंदिर के सेवादार लखन बैस, हनुमान धाम मंदिर के मुख्य पुजारी नरेंद्र तिवारी, कांट्रेक्टर प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

नगर में विकास कार्यों की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज हनुमान धाम मंदिर परिसर से सड़कों के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है। इस अवसर पर धार्मिक आस्था और विकास कार्यों का सुंदर संगम देखने को मिला, जब पूजा-पाठ के साथ बजरंगबली की कृपा लेकर कार्य का प्रारंभ हुआ।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि परिषद ने पूर्व में यह संकल्प लिया था कि डामरीकरण कार्य की शुरुआत श्री हनुमान धाम मंदिर से ही की जाएगी। क्षेत्र की जनता की लंबे समय से यह मांग थी कि इस धार्मिक स्थल तक आने-जाने वाली सड़कें बेहतर हों, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिल सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई।
इस अवसर पर पंकज चौरे ने कहा कि हमारी प्राथमिकता नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। नगर में विकास के ऐसे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। हमने यह तय किया है कि डामरीकरण कार्य पारदर्शिता और समय-सीमा के भीतर पूरा हो ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। डामरीकरण कार्य की शुरुआत से नागरिकों में उत्साह देखा गया। उन्होंने नगरपालिका के प्रयासों की सराहना की और श्री हनुमान धाम जैसे पवित्र स्थल से कार्य प्रारंभ करने के निर्णय की प्रशंसा की।