नपाध्यक्ष ने दिया तय समय पर छत का वादा पूरा करने का निर्देश
इटारसी। शहर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सस्ते आवासों का सपना अब हकीकत में बदलने की ओर अग्रसर है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मंगलवार को नगर न्यास कॉलोनी और आजाद नगर सब्जी मंडी परिसर में बन रहे कुल 180 ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण कार्य का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ये परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी होनी चाहिए।
2017 की लंबित योजनाओं को मिली नई गति
दिलचस्प है कि ये दोनों ही महत्वपूर्ण आवास परियोजनाएं वर्ष 2017 में स्वीकृत हुई थीं, लेकिन कई सालों तक टेंडर और कागजी उलझनों के कारण ठप पड़ी रहीं। नपाध्यक्ष चौरे ने पदभार संभालने के बाद पुरानी प्रक्रियाओं को रद्द कर रिटेंडरिंग के माध्यम से इन योजनाओं को फिर से पटरी पर लाये हैं। अब दोनों ही साइट्स पर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।
न्यास कॉलोनी में 84 आवास
- 7 करोड़ से दो फ्लोर तैयार, तीसरी छत की तैयारी
- पूर्णता का लक्ष्य : 7 जून 2026
आजाद नगर 96 आवास
- 9 करोड़ से चौथी मंजिल की छत डल रही है
- पूर्णता का लक्ष्य : मार्च 2026
मुख्य सुविधाएं : न्यास कॉलोनी प्रोजेक्ट में एक लिफ्ट और आजाद नगर प्रोजेक्ट में दो लिफ्ट का प्रावधान होगा। इन आवासों की कीमत और फंडिंग मॉडल (वित्त पोषण मॉडल) को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह कमजोर वर्ग की पहुंच में हो।
- प्रत्येक मकान की कुल कीमत : 6 लाख
- हितग्राही का अंशदान : 2 लाख
- सरकारी सब्सिडी : 2.5 लाख
- क्रॉस सब्सिडी (एलआईजी प्रोजेक्ट से): 1.5 लाख
नपाध्यक्ष ने कहा, यह सिर्फ ईंट-गारे की इमारत नहीं है, यह लोगों के सपनों का घर है। अब इन योजनाओं में पूरी पारदर्शिता और गति लाई गई है। जिन हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है, उन्हें जल्द ही आवास का लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान नपा के अधिकारी एई मीनाक्षी चौधरी और उपयंत्री सोनिका अग्रवाल भी उपस्थित थीं, जिन्हें निर्माण की गुणवत्ता और गति बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए।








