श्रमिकों को आवश्यक रूप से मतदान करने प्रेरित किया, वोट डालने मिलेगा अवकाश

श्रमिकों को आवश्यक रूप से मतदान करने प्रेरित किया, वोट डालने मिलेगा अवकाश

इटारसी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रायवेट सेक्टर (Private Sector) में कार्यरत श्रमिकों को मतदान करने के लिए अवकाश मिलेगा। अवकाश अवधि में श्रमिक अधिक से अधिक मतदान करें, इसके लिए आज यहां औद्योगिक क्षेत्र में श्रम विभाग तथा व्यापार एवं उद्योग विभाग ने संयुक्त रूप से श्रमिकों को जानकारी प्रदान कर उनसे शत प्रतिशत मतदान का आग्रह किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना (Sonia Meena) एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रंखला में औद्योगिक क्षेत्र इटारसी (Industrial Area Itarsi) में मतदाता जगरूकता कार्यक्रम कराया तथा औद्योगिक क्षेत्र संघ इटारसी के अध्यक्ष से लोकसभा निर्वाचन दिवस पर सवैतनिक अवकाश के संबंध में जानकारी देकर कारखाने में कार्यरत श्रमिकों से जिले का मतदान शत प्रतिशत कराने हेतु प्रेरित किया।

श्रमिकों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 26 अप्रैल 2024 के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!