वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी में वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया

Post by: Rohit Nage

World Meditation Day celebrated at Vardhaman Public School, Itarsi

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में कक्षा छठवीं से आठवीं तक की तकरीबन 300 छात्राओं को सर्टिफाइड मेडिटेशन ट्रेनर रजिन्दर बवेजा के मार्गदर्शन में ‘साउंड मेडिटेशन’ सेमिनार का आयोजन किया। रजिन्दर बवेजा ने साउंड मेडिटेशन से होने वाले बौद्धिक और शारीरिक लाभ के बारे में अवगत कराया।

‘ध्वनि द्वारा ध्यान’ पर सुश्री पूजा पटेल और जूनियर विंग की डायरेक्टर प्रशस्ति जैन के मार्गदर्शन में शिक्षिका दर्शना पटेल, पूजा तिवारी, रजनी मालवीया, मीनाक्षी के सहयोग से सफलतापूर्वक किया। ज्ञात रहे कि वर्धमान पब्लिक स्कूल ही एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जहां अलग से ध्यान केंद्र स्थापित किया गया है।

इस विशेष अवसर पर वर्धमान स्कूल के चेयरमैन प्रशांत जैन और डायरेक्टर श्रीमती रचना जैन ने छात्राओं को प्रतिदिन ध्यान से स्वयं को जोडऩे का संदेश दिया। ध्यान ही है जिससे न सिर्फ हमें एकाग्र होने के लिए मदद मिलती है बल्कि प्रतिदिन ध्यान करके हम अपने करियर पर पूर्णत: फोकस कर सकते हैं।

error: Content is protected !!