केन्द्रीय मंत्री को सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर भोपाल-इटारसी के बीच एक टोल हटाने की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalist Association) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे (National President Pramod Pagare) ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री (Union Surface Transport Minister) भारत सरकार (Government of India) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) से नागपुर-भोपाल फोरलेन (Nagpur-Bhopal Fourlane) पर इटारसी (Itarsi) और भोपाल (Bhopal) के बीच 60 किलोमीटर के भीतर दो टोल में एक को हटाने की मांग की है।

श्री पगारे ने कहा कि आपके कई बयान टेलीविजन चैनलों पर देखे हैं। जिसमें कहा गया है कि 60 किलोमीटर के पहले टोल नहीं आना चाहिए। हम आपको बताना चाहते हैं जो टोल प्लाजा नागपुर से भोपाल के बीच संचालित हो रहे हैं उसमें इटारसी और भोपाल के बीच में एक टोल प्लाजा बगवाड़ा है और दूसरा टोल प्लाजा विशन खेड़ा है।

दोनों के बीच की दूरी कुल 37 किलोमीटर है और पैसा पूरा वसूला जा रहा है। इन दो में से कोई एक टोल प्लाजा गलत है, कृपया 60 किलोमीटर के भीतर टोल प्लाजा लगाने की व्यवस्था करवायें ताकि यात्रियों का आर्थिक शोषण रूक सके। यह कार्य जिले के अधिकारियों को भी देखना चाहिए एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के अधिकारियों को भी संज्ञान में लेना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!