यादव समाज ने की गोवर्धन पूजा, मनाया अन्नकूट उत्सव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) के द्वारा दीपावली (Deepawali) के बाद बुधवार को श्री यादव भवन सूरजगंज (Yadav Bhawan Surajganj) में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) अन्नकूट उत्सव (Annakoot Utsav) मनाया गया।
इस दौरान विधि विधान से गोवर्धन को सजा कर भगवान द्वारिकाधीश (Lord Dwarkadhish) की पूजा की गई एवं भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure), पार्षद कल्पेश अग्रवाल (Councilor Kalpesh Agrawal), यादव महासभा ( Yadav Mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, समिति के अध्यक्ष आरके यादव, फूलचंद यादव, मधुसूदन यादव, डॉ. वीके सीरिया, मधुसूदन यादव, राजकुमार यादव सहित जिले भर से आए यदुजनों द्वारा सामूहिक रूप से गोवर्धन की पूजन के पश्चात आरती की गई।

Yadav 2

इस अवसर पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण एवं अन्य देवी देवताओं के सुंदर चित्र बनाए। वहीं भगवान श्रीकृष्ण के सुंदर भजनों पर मनमोहक नृत्य आयोजित किए गए। जिसमें बालिकाओं ने भगवान श्रीकृष्ण एवं गोपियों की वेशभूषा में सुंदर नृत्य किया। इस दौरान गौ पूजा एवं गौ श्रृंगार किया गया। श्रेष्ठ गौ श्रृंगार को पुरस्कृत किया गया। वहीं महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में छप्पनभोग अन्नकूट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक यादव, डॉ मनोज यादव, प्रवीण यादव, राजेंद्र यादव, मनीष यादव एवं महिला मंडल की शोभा यादव, धर्मिशा यादव, गिरिजा यादव, रश्मि यादव सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!