इटारसी। यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर (Yesvantpur-Hazrat Nizamuddin-Yesvantpur) एक-एक ट्रिप (Trip) स्पेशल टे्रन (Special Train) भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) के इटारसी (Itarsi) एवं भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर (Clear) करने के उद्देश्य से चलायी जा रही है।
06593 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 07 अगस्त 2022 को यशवंतपुर स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 02.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.25 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 08.05 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचकर, 08.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई (Veerangana Laxmibai) से प्रस्थान कर,14.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
06594 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त 2022 को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 15.55 बजे प्रस्थान कर, 22.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचकर, 22.40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, अगले दिन 04.15 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 05.55 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 17.45 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी तुमकुर अरसीकेरे, देवनगेरे, हावेरी, हुबली, गदग जंक्शन, बागलकोट, बीजापुर, सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी, सिकंदराबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच रहेंगे।