- ऐसी चीजें जमा करें, जो दूसरों को काम आ सके
- आज से वाचनालय में नपा ने खोला थ्री-आर सेंटर
- नगर के हर वार्ड में ऐसे सेंटर खोलने की है योजना
इटारसी। ऐसी कोई वस्तु जो आपके लिए अनुपयोगी हो, लेकिन किसी जरूरतमंद के काम आ जाए, आप नगर पालिका (Municipality) के थ्री-आर सेंटर (3-R Center) पर लाकर दे सके हैं। नगर पालिका ने गांधी वाचनालय (Gandhi Reading Room) में आज से थ्री-आर सेंटर का शुभारंभ किया है। ऐसे सेंटर वार्डों में भी प्रारंभ करने की नगर पालिका की योजना है।
गांधी वाचनालय में नगर पालिका परिषद इटारसी से थ्री-आर सेंटर आज से प्रारंभ किया। परिवर्तन संस्था (Parivartan Sanstha) और मेहरा समाज महासंघ((Mehra Samaj Federation)) ने फिलहाल यहां कुछ ऐसी चीजें जमा की हैं, जो जरूरतमंदों के काम आ सकती हैं। ऐसी चीजें जो आपके लिए बेकार हों, लेकिन दूसरों के काम आ जाए, नागरिक यहां जमा कर सकते हैं। फिलहाल यहां पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, पुरानी किताबें और जार आदि जमा किये जा चुके हैं।
नगर पालिका की यह पहल स्वच्छ सर्वेक्षण में भी मदद करेगी। जो लोग ऐसी वस्तुओं को मैदानों या खुले में फैंक देते हैं जिससे गंदगी होती है, वे यहां लाकर जमा कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं हैं, वे यहां से ये चीजें प्राप्त कर सकेंगे। नगर पालिका की शहर के सभी 34 वार्डों में ऐसे थ्री-आर सेंटर खोलने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक चीजें एकत्र करके जरूरतमंदों को दी जा सकें। ऐसे सामानों में जूते-चप्पल, कपड़े, खिलौने, किताबें आदि हैं जो यहां जमा करायी जा सकती हैं।
इनका कहना है…
अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। इसमें नागरिकों का भी सहयोग हो तो हम अपने शहर को स्वच्छता में अव्वल ला सकते हैं। थ्री आर सेंटर पर नागरिक अपनी अनुपयोगी चीजें जमा कर स्वच्छता में सहयोग दे सकते हैं।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नपा परिषद
यह नगर पालिका का नवाचार है, इसमें नागरिकों का सहयोग मिलेगा तो निश्चित तौर पर हम शहर की स्वच्छता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे। न सिर्फ अपने यहां की अनुपयोगी वस्तुएं, बल्कि यदि अनुपयोगी वस्तुओं से कुछ बनाया हो तो वह भी दिया जा सकता है जिसे हम पार्कों में रखकर लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। ऐसे लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ