इटारसी। विगत कई दिनों से कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन (Unlock) के कारण बाजार की ज्यादातर दुकानें बंद हैं। कुछ दुकानों को होम डिलीवरी (Home delivery) की अनुमति थी, लेकिन ज्यादातर दुकानें 13 अप्रैल से बंद हैं। अब चूंकि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है तो व्यापारियों को अपनी दुकानें सफाई के लिए भी समय चाहिए। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने बताया कि कल शाम को दुकान सफाई के लिए वक्त दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह से अधिक समय से बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हैं और कारोबार शुरु करने से पहले सफाई होना जरूरी है। ऐसे में कई व्यापारियों की मांग थी कि दुकान सफाई के लिए कम से कम चार से पांच घंटे का वक्त चाहिए। इसके लिए बर्तन विक्रेताओं ने भी एसडीएम को पत्र देकर मांग की थी। आज शाम को एसडीएम रघुवंशी से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि कल शाम को दुकानदारों को सफाई का वक्त दिया जाएगा।
अनलॉक से पूर्व दुकान सफाई के लिए मिल सकता है समय

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
