इटारसी। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन आज 29 दिसंबर, रविवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कावेरी स्टेट में किया गया है। वाली साईं विलायस राय सेवा समिति के संयोजन में जांच एवं भर्ती 29 दिसंबर को होगी।
कावेरी एस्टेट के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के संत निवास में लगने वाले शिविर में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एसवीआई केयर एवं रिचर्स सेंटर भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. वीके निचलानी और डॉ. परेश निचलानी मरीजों की जांच करेंगे। डॉ. खुशबू तोमर मार्गदर्शक हैं।
संजय जैन, नीलेश जैन, अतुल जैन, धर्मेश जैन, श्रीमती सीमा सोनी, अधिवक्ता एवं मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक जैन ने नेत्र मरीजों से इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।