इटारसी। युवा व्यवसाई मयूर पटवा ने आज सरकारी अस्पताल में अधिकारियों और अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टर्स की उपस्थिति में मास्क और हाथों के दस्ताने भेंट किए।इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी(Madan Singh Raghuwanshi, SDM), डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ एके शिवानी(Dr. Ak Shivani), नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक आर के तिवारी एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद था। युवा व्यवसायी मयूर पटवा ने आज शनिवार को अस्पताल के लिए 3000 माक्स एवं 400 ग्लव्स प्रदान किए हैं। बता दें कि कोरोना काल में मास्क, ग्लव्स और ऐसी ही कोरोना से बचाव की चीजों की लगातार बढ़ती जरूरतों को देखते हुए समाजसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज पटवा ने यह सामग्री अस्पताल को भेंट की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा व्यवसायी पटवा ने भेंट किए मास्क और ग्लव्स

For Feedback - info[@]narmadanchal.com