इटारसी। युवक कांग्रेस (Youth Congress) ने कलेक्टर (Collector) के नाम एक ज्ञापन (Memorandum) आज एसडीएम (SDM) के देकर नहर विभाग के सब इंजीनिर ओपी मीना को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) पोस्ट (Post) की गई है जिसमें उनको किसी किसान को धमकाने का आरोप लगाया है।
आज युवा कांग्रेस इटारसी ने कलेक्टर के नाम इटारसी एसडीएम (Itarsi SDM) को दिया जिसमें सब इंजीनियर (Sub Engineer) ओपी मीना को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई। युकां का कहना है कि ओपी मीना ने माखन नगर (Makhan Nagar) के काजल खेड़ी (Kajal Khedi) ग्राम के किसान से अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी दी थी। इस प्रकार के कृत्य से आमजन का शासन प्रशासन पर से विश्वस उठता है, अत: जनता पर विश्वास बनाये रखने के लिए कठोर कार्यवाही आवश्यक है।
ज्ञापन देते वक्त युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, गौरव चौधरी, प्रणीत मिश्रा, विक्रमादित्य तिवारी, हिमांशु अग्रवाल, अभिषेक ओझा, प्रणय मिश्रा, संजीव चौरे, राहुल दुबे, सम्मी जैसवाल, यश दुबे, राहिल बड़कुर, एश्वर्य चौरे, गोपाल नामदेव, ओमकार चौधरी, शुभम बड़कुर, पंकज राजपूत, अमर ठाकुर, आदित्य चौधरी, करण चौधरी, मनी बेरीबॉल आदि उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवक कांग्रेस ने की सब इंजीनियर को बर्खास्त करने की मांग


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com