इटारसी। युवा कांग्रेस प्रवक्ता (Youth Congress Spokesperson) ने सिवनी मालवा ब्लाक (Seoni Malwa Block) के दो गांवों में स्थित गौशालाओं में गायों की दुर्दशा पर दुख व्यक्त करते हुए विधायक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं। ब्लाक की दो गौशालाओं अमलाड़ा कला (Amlara Kala) और निमनपुर (Nimanpur) में गौशालाओं में शासकीय निधि कई महीनों से नहीं मिलने पर गायों की दुर्दशा हो रही है।मप्र युवा कांग्रेस के प्रवक्ता गुफरान अंसारी (Gufran Ansari) ने कहा कि भूसे के नाम पर उन्हें डंठल खाना पड़ रहा है जिससे कई गायों और गौवंश की मौत हो रही है। निधि के अभाव में उनका विधिवत अंतिम संस्कार भी नहीं किया जा रहा, उनके शवों को पानी के गड्डों में फेंक दिया जा रहा है जिससे गौवंश का तो अपमान हो रहा है और आसपास गांव में बीमारियों फैलने का भी डर है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य का जिम्मेदार कौन, क्या सिवनी मालवा विधायक की नींद अब खुलेगी? जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी या बैरसिया की तरह लीपापोती की जाएगी।
जनवरी माह में पहले भोपाल (Bhopal) के बैरसिया (Berasia) की गौशाला में गायों की मौत की खबर के बाद रीवा (Rewa) की गौशाला की दर्दनाक खबर के बाद अब नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले की सिवनीमालवा क्षेत्र की गौवंश की दुर्दशा से स्पष्ट है कि भाजपा जिस गाय के नाम पर चुनावों में वोट मांगती है उसके शासन में उनकी क्या हालत है? उसकी सुरक्षा और संवर्धन तो दूर शिवराज (Shivraj) सरकार उसे भूसा और चारा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। 15 महीनों की कमलनाथ (Kamal Nath) की सरकार में 1000 गौशालाएं बनवाई गईं और 18 साल की भाजपा की शिवराज सरकार में गायों की यह हालत चिंता का विषय है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Question : युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने गायों की दर्दुशा पर उठाये सवाल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com