इटारसी। उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या के विरोध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता कल 30 सितंबर को शाम 6 बजे, युवक कांग्रेस कार्यालय, पहली लाइन में अंकिता को श्रद्धांजलि देकर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आज शाम यहां एक बयान में युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश के सचिव मयूर जैसवाल और युवा कांग्रेस के नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शशांक (गोल्डी) बैस ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था हर तरह से विफल हो चुकी है। प्रदेश में कानून की बजाय अपराधियों का राज कायम है। सरकार भी अपराधियों की ही मदद कर रही है। अंकिता भंडारी की दर्दनाक मौत से पूरा देश गमगीन है और न्याय की मांग कर रहा है।
इसी कड़ी में नर्मदापुरम युवा कांग्रेस द्वारा कल 30 सितंबर को शाम, 6 बजे कैंडल मार्च कर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी जायेगी। उन्होंने युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, नगर कांग्रेस एवं सभी प्रकोष्ठ के साथी कांग्रेसियों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति होने का अनुरोध किया है।