शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ युवा उत्सव प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Youth festival started in Government Girls College

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में युवा उत्सव प्रारंभ किया। युवा उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन व वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नरेश मेघानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि उ’च शिक्षा का एक उद्देश्य यह भी है कि छात्राओं को उनके व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास के अनुकूल अवसर प्रदान किए जाएं, छात्राओं को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाया जाए, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु महाविद्यालयों में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

महाविद्यालय में युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि उ’च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक सांस्कृतिक कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालय में वाद-विवाद, भाषण, गायन, रंगोली, चित्रकला कोलाज, आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि युवा उत्सव में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों से हम अपनी विराट सांस्कृतिक धरोहर को संवर्धित करते हैं।

युवा उत्सव के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय में डॉ शिरीष परसाई के निर्देशन में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं रविंद्र चौरसिया के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता एवं डॉ हर्षा शर्मा के निर्देशन में एकल गायन प्रतियोगिता हुई। एक देश-एक चुनाव राष्ट्र हित में है विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम सौम्या सूद, द्वितीय आयशा खान रही तथा विपक्ष में प्रथम सुहानी बड़कुर व द्वितीय आतिया खान रही जबकि समाज में साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम आयशा खान, द्वितीय सौम्या सूद एवं तृतीय सुहानी बड़कुर रही।

एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि तोमर द्वितीय सौम्या सूद तथा तृतीय सुहानी बढ़कर रही। कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, श्रीमती शोभा मीना, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, करिश्मा कश्यप तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!