सिवनी मालवा। प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर तक सोयाबीन के भाव 6000 करने का मुद्दा चरम पर है, जहां किसानों द्वारा सोशल मीडिया के बाद ग्राम पंचायत स्तर से इस आंदोलन को रूप देना चालू कर दिया।
तहसील की बिसोनी कलॉ पंचायत में कृषकों ने इसकी शुरुआत करते हुए ग्राम पंचायत भवन में एकत्र होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सरपंच को सौपा जिसमें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में सोयाबीन का भाव 6000 करने की मांग करते हुए सरपंच और सचिव को कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम भी प्रतिलिपि संलग्न की। क्षेत्र के किसान लगातार सोयाबीन के भाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो वहीं अब पंचायत स्तर से लेकर तहसील और जिला मुख्यालय तक जाने की तैयारी में है।
किसानों ने बताया कि सोयाबीन में लागत इतनी अधिक लग रही कि वर्तमान के बाजार मूल्य के आधार पर खेती घाटे का सौदा साबित होती दिख रही है हम सभी किसान सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर आंदोलनरत है। इस मूल्य के आधार पर खेती करना नामुमकिन है। इस अवसर पर जनपद सदस्य जगदीश संचार, सरपंच मोहन परते, सतीश यादव, राजेंद्र साहू, वीरेंद्र गुर्जर, अजीत यादव, शरद संचार, अमित गुर्जर, पीयूष यादव, बसंत लौवंशी, शेखर यादव, संदीप यादव, आनंद संचार, बंशी गुर्जर, संजय यादव, विनय गुर्जर, विष्णु लौवंशी, राकेश लौवंशी, अभिजीत झाला, सौरभ यादव, सुधीर साहू, प्रमोद मालवीय, सहित अनेक किसान उपस्थित थे।