रजक समाज का युवक-यवुती परिचय सम्मेलन 16 जून को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ भोपाल (Sant Shri Gadge Baba Rajak Samaj Seva Sangh Bhopal) का 16 वॉ अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन मानस भवन भोपाल (Manas Bhawan Bhopal) में 16 जून 2024 रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। रजक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रचार मंत्री संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज संघ राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) ने बताया कि युवक युवतियों के बायोडाटा जानकारी पर आधारित पत्रिका का विमोचन होगा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी होगी।

इस अवसर पर लोक गायक, साहित्यकार एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। आयोजन में मुख्य अतिथि अशोक महाराज (Ashok Maharaj) पीठाधीश्वर लखनऊ एवं बसवा मचीदेव (Basava Machidev) मठाधीश चित्रदुर्गा कर्नाटक (Karnataka) होंगे। समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शेरसिंग नागोरिया, प्रमेश मालवीय, किशन मालवीय, राजू मालवीय, मनोज मालवीय, समाजसेवी दीपेश सोनिया, रामगोपाल मालवीय, मनीष परदेसी, दुर्गेश सोनिया, राम जीवन अहीर, अनिल बाथव एडवोकेट, कैलाश बाथरे, राजेश रजक ने समाज के सदस्यों से अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों के साथ सह परिवार उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!