श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज के युवा निकालेंगे वाहन रैली

Post by: Rohit Nage

Sarv Yadav Samaj will take out rally tomorrow on Shri Krishna Janmashtami, tableau will be decorated

इटारसी। श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति (Shri Krishna Birth Festival Committee) यादव समाज (Yadav Samaj) द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व (Shri Krishna Janmashtami Festival) धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को श्रीयादव भवन (Shriyadav Bhawan) पर एक बैठक विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया कि 19 अगस्त जन्माष्टमी पर्व पर यादव समाज के नवयुवक मंडल (Youth Club) द्वारा भव्य वाहन रैली (Vehicle Rally) निकाली जाएगी।
यादव समाज के जिलाध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति, यादव समाज द्वारा विगत 29 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीयादव भवन परिसर में मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) की झांकी, साज-सजा एवं बच्चों के द्वारा चित्रकला, भगवान श्रीकृष्ण के चित्र एवं सुभाषित वाक्यों के चार्ट-पोस्टर प्रतियोगिता (Chart-Poster Competition) का आयोजन किया जाएगा। वहीं श्रेष्ठ प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
19 अगस्त को प्रात: 10 बजे वाहन रैली तथा दोपहर 11 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (Fancy Dress Competition), डांस प्रतियोगिता (Dance Competition), कृष्ण-राधा की ड्राइंग प्रतियोगिता (Krishna-Radha’s Drawing Competition) आयोजित की जाएगी। रात 8 बजे से पुरूष भजन मंडल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाललीला (Lord Shri Krishna’s Balleela), रासलीला (Rasleela) का वर्णन किया जाएगा। रात 12 बजे कन्हैया का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!