इटारसी। सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के युवाओं ने पहली लाइन के श्रीराम जानकी मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अभिषेक तिवारी ने सभी लोगों को हनुमान प्रकटोत्सव का महत्व एवं समरसता के विषय को बताया। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी को प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से पौधा भेंट किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वार्ड 32 से पार्षद श्रीमती कीर्ति दुबे, योगेंद्र राजपूत, संदेश पुरोहित, दीपक हरि नारायण अग्रवाल, दीपक बस्तवार, डॉ. पंकज मणि पहारिया, संजय दुबे, देवेंद्र धुर्वे, जोगिंदर सिंह, मनजीत कलोसिया, हन्नू सिंह बंजारा, मुकेश मैना, अभिनव शर्मा, अभिषेक शर्मा, यतीश बस्तवार, मयूर मालवीय, शशांक मालवीय, राकेश मालवीय, अनुराग मालवीय, आशीष मालवीय, शिव कुमार मालवीय, शिवकांत मालवीय, ज्योति चौरे, जागृति भदौरिया, हेमलता कदम, सरला लोट, लोरी दुबे, प्रीति अग्रवाल, कल्याणी घोष, आरती बस्तवार, रानी रजक, अजय (अज्जू) अग्रवाल, रंजीत परदेसी, अज्जू तोमर, विनोद कदम, संजय कुशवाह, मुकेश साहू, आलोक तिवारी, अमित चौरे, तुषार कोठारी, सौरभ डागौर, गौरव जयसवाल, मयंक दुबे, मनोज भास्कर, चिराग पाटिल, हिमांशु रैकवार उपस्थित रहे।