इटारसी। रविवार को 13 वी लाइन क्विक विज़न कोचिंग संस्थान मेंं युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Sangathan) ( युमांस ) इटारसी की एक बैठक हुई जिसमेंं कोरोना से असमय हुईं सामाजिक बंधुओंं की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी गई।
युवा मांझी समाज संगठन के प्रवक्ता अनिल केवट ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने कोरोना की तीसरी लहर से कैसा निपटा जायेे, इस पर चर्चा की। साथ ही संगठन का आगामी कार्यक्रम जैसे पौधारोपण, शिक्षक सम्मान करने के साथ संगठन का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया।
इस बैठक में संतोष रायकवार, अजय रायकवार, प्रहलाद रायकवार, सुमित केवट, रजत रायकवार, संजय केवट, सोनू रायकवार, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता युमांस के अध्यक्ष रोहित रैकवार ने की। संचालन संरक्षक मोहन रायकवार एवं आभार रजत रायकवार ने किया।