गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में युवा-उत्सव का शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में युवा उत्सव (Youth Festival) का शुभारंभ आज किया गया। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों के लिये अपनी प्रतिभा उभारने का एक मंच है जिसमें विद्यार्थी अपना कॅरियर (Career) बना सकते हैं। महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में एकल गायन (सुगम) में प्रथम निहारिका चौधरी, द्वितीय शिखा बानो एवं तृतीय विशाखा सैनी रही। एकल गायन (शास्त्र य) में प्रथम निहारिका चौधरी व समूह गायन में प्रथम निहारिका चौधरी एवं ग्रुप, द्वितीय विशाखा सैनी एवं ग्रुप व तृतीय रिचा एवं ग्रुप ने स्थान प्राप्त किया। समूह गायन पाश्चात्य में प्रथम निहारिका चौधरी, वाद-विवाद पक्ष में प्रथम काशिफा खान एवं विपक्ष में पलक, भाषण में प्रथम समरीन खान, द्वितीय विशाखा सैनी एवं तृतीय दीपिका रही। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्याापक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने अपने उद्बोधन में युवा उत्सव के मार्गदर्शन सिद्धान्त से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ व अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!