इटारसी। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) पर शासकीय कन्या महाविद्यालाय (Government Girl Mahavidyalaya) की छात्राओं ने ऑनलाइन पोस्टर (Online Poster), निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन (Dr. Kumkum Jain) ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण से विलुप्त होते हुए जीव-जन्तुओं तथा पेड़-पौधों का संरक्षण करना है।
प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य (Dr, Sanjay Arya) ने कहा कि मनुष्य जन्म से ही प्रकृति के संपर्क में आ जाता है, पृथ्वी की प्रकृति की सुरक्षा में संसाधनों के संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रकृति के विभिन्न घटकों जल, वायु, मिट्टी, ऊर्जा, वनस्पति, खनिज, जीव-जन्तुओं आदि के संरक्षण से पृथ्वी के प्राकृतिक सौन्दर्य में संतुलन स्थापित किया जा सकता है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभा सैनी, द्वितीय सोनाली पटैल एवं दीपिका जनोरिया व तृतीय स्थान आरती दुबे ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका चावरे, द्वितीय वैशाली दास, तृतीय स्थान पूजा चौहान ने एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रुपाली चौहान, द्वितीय वंशिका राय एवं दीक्षा यादव, तृतीय स्थान वैष्णवी सोनिया व कौशल्या भोरवंशी ने प्राप्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) पर ऑनलाइन प्रतियोगिता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com