प्रमोद गुप्ता, सारणी
सारणी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह कि 250 मेगावाट वाली 10 नंबर इकाई सुबह 3:30 4 बजे के लगभग शुरू हो गई है। बड़ी इकाई के शुरू हो जाने से ताप विद्युत ग्रह सारणी का बिजली उत्पादन 440 मेगावाट पर पहुंच गया है। ट्यूब लीकेज होने के कारण 2 दिन पूर्व 250 मेगा वाट की 10 नंबर इकाई बंद हो गई थी। जिसे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह का कुल बिजली उत्पादन 190 मेगा वाट पर आकर सिमट गया था। लेकिन 250 मेगावाट की इकाई की शुरू होने से अब यह उत्पादन 440 मेगावाट पर पहुंच गया है। बड़ी इकाई के शुरू होने के बाद भी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह का 890 मेगा वाट बिजली का उत्पादन क्षमता से कम हो रहा है।
मुख्यमंत्री की वजह से हुई कई शुरू
नगरी निकाय चुनाव को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में आज शाम 5 बजे आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारियों ने आनन फानन में बंद हुई इकाई को शुरू किया है। बताया बताया जाता है कि 210 मेगावाट की आठ नंबर इकाई को 72 घंटे चलाना था। लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन की वजह से इसकी तारीख और बढ़ा दी गई है। वर्तमान समय में सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह के पास 1 लाख 25 हजार मीट्रिक टन कोयले का स्टॉक बना हुआ है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अंतत: इस तरह बढ़ा सारणी से विद्युत उत्पादन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com