नर्मदापुरम। ग्वालियर में आयोजित महाराजा यशवंत राव मेमोरियल अंतर संभागीय सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम की टीम ने रीवा संभाग को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदा पुरम संभाग की टीम ने अपने पहले मैच में ग्वालियर को तीन विकेट से शिकस्त दी वहीं अपना दूसरा मैच इंदौर से 230 रनों से गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए रीवा संभाग की टीम को अहम मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है।
अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यश दुबे एवं प्रशांत काशदे को संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुना गया। नर्मदापुरम टीम का सेमी फाइनल मुकाबला एमराल्ड स्कूल मैदान इंदौर में चंबल संभाग के खिलाफ होगा। सीनियर वर्ग की जीत पर टीम के सभी खिलाडिय़ों सहित कोच सुनील शर्मा एवं मैनेजर मनोहर बिल्थरिया को नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।
स्कोर कार्ड : रीवा एवं नर्मदापुरम
रीवा पहली पारी 371/10
अमरजीत यादव 102 रन
प्रशांत काशदे 6 विकेट
रित्विक दीवान 2 विकेट
नर्मदापुरम पहली पारी 230/10
राहुल चंद्रोल 62 रन
आदर्श दुबे 53 रन
अथर्व महाजन 32 रन
आयुष शुक्ला 3 विकेट
रीवा दूसरी पारी 178/10
हर्षित यादव 75 रन
रित्विक दीवान 3 विकेट
आयुष मानकर 3 विकेट
हिमांशु शिंदे 2 विकेट
नर्मदापुरम टारगेट 320 रन
यश दुबे 158 रन
आदर्श दुबे 67 रन
राहुल चंद्रोल 51 रन
नर्मदापुरम संभाग की 3 विकेट से जीत।