इटारसी। ग्राम पर्रादेह ग्रामीण अच्छी बारिश के लिए श्रावण मास में अखंड रामसत्ता और भजन कीर्तन कर रहे हैं। आयोजन में शामिल किसान अच्छी बारिश की प्रार्थना कर फसल अच्छी होने की उम्मीद लगाये हुए हैं।
ग्राम पर्रादेह में पिछले 22 जुलाई से लगातार अखंड रामसत्ता, भजन-कीर्तन का आयोजन सभी धर्म प्रेमी भक्तजनों महिला पुरुषों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि अच्छी वर्षा हो जिससे सभी की फसल अच्छी पैदा हो। ग्राम में सुख शांति, बनी रहे, यह कार्य सभी ग्रामवासियों के सहयोग द्वारा किया जा रहा है। ग्राम की महिलाएं रात-दिन भजन-कीर्तन कर नाच, गा रही हैं। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा के अनुसार यह आयोजन अगस्त हरियाली अमावस्या तक चलेगा। कन्याभोज के साथ प्रसादी वितरण के साथ ही इसका समापन होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अच्छी बारिश के लिए अखंड रामसत्ता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com