होशंगाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद और गायत्री मंत्र को लेकर अभद्र टिप्पणी करना जिला अस्पताल के एक हृदय रोग विशेषज्ञ को भारी पड़ गया। पुलिस ने मामले में चिकित्सक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पीसी करुण ने फेसबुक वॉल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के अलावा गायत्री मंत्र को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली टीआई अनूप सिंह नैन के अनुसार प्रकरण दर्ज करने के बाद से ही आरोपित डॉक्टर की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को तड़के सूचना मिली कि आरोपित घर पर सो रहा है, जिसके बाद सदर बाजार स्थित घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि कि भाजपा सहित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की थी कि डॉ. करुण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गायत्री मंत्र को लेकर फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस ने जांच में शिकायत सही पाई थी। इसके बाद डॉ. करुण के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपित को दो दिन जेल में रहना होगा। 25 अगस्त को उसकी जमानत पर सुनवाई होगी। आरोपित पर धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) व धारा 65 (आईटी एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अटल जी के खिलाफ टिप्पणी पर डॉक्टर को जेल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com