होशंगाबाद। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को कुपोषण मुक्त करने तथा जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु नवाचार के रूप में चलाए गए अटल बाल पालक अभियान का चयन स्कॉच अवार्ड के लिये गत माह किया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद संजय त्रिपाठी ने 21 जून गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह में स्कॉच अवार्ड प्राप्त किया। श्री त्रिपाठी को स्कॉच अवार्ड स्कॉच के चेयरमेन समीर कोचर एवं सीईओ स्कॉच डॉ. दुर्गकरण गंजाल ने प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि स्कॉच अवार्ड का चयन त्रि स्तरीय चयन प्रक्रिया से हुआ है। जिले में अटल बाल पालक अभियान अंतर्गत समाज के प्रबुद्ध वर्गों, उद्योगपति, व्यवसायी, निजी चिकित्सक, समाज सेवी संगठन, प्रायवेट अस्पताल, जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधियों को अटल बाल पालक के रूप में जोड़कर संपूर्ण आंगनबाडी केन्द्र को गोद दिलाया गया है। अटल बाल पालकों द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
अटल बाल पालक आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों हेतु अतिरिक्त पौष्टिक सामग्री जैसे सोया, सत्तु, सोया बिस्किट, सोया नट्स, आंवला केन्डी, रागी खीर, प्रोटीनेक्स, गेहूं एवं सूजी की खीर आदि का प्रदाय करते हैं। अटल बाल पालक के रूप में जुडे निजी चिकित्सक अपने क्लीनिक व स्माईल वैन में अपनी सेवाएं प्रदान कर कुपोषित बच्चों का नि:शुल्क उपचार एवं स्वास्थ परीक्षण करते है। जिले में अब तक 428 अटल बाल पालकों द्वारा 559 आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लिया गया है। परिणामस्वरूप 1226 अतिकम वजन के बच्चों तथा 3793 कम वजन के बच्चों में सुधार परिलक्षित हुआ है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अटल बाल पालक अभियान को मिला स्कॉच अवार्ड
For Feedback - info[@]narmadanchal.com