इटारसी। अनंत वागेश कनमडिकर अंडर-13 बालक वर्ग अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ एमपीसीए ग्राउंड पर हुआ। नर्मदा पुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूल सी के मैच की पमेजबानी नर्मदापुरम डिवीजन को दी गई है जिसमें तीन संभाग नर्मदापुरम, उज्जैन एवं शहडोल की टीम हिस्सा ले रही हैं।
पहला दो दिवसीय मैच उज्जैन एवं नर्मदापुरम के बीच खेला जा रहा है, टॉस जीतकर उज्जैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82.4 ओवर में 229 रन पर आल आउट हो गई। नर्मदापुरम की ओर से मुरली रघुवंशी एवं आरुष उपाध्याय ने 3-3 विकेट और आयुष संतोरे ने 2 विकेट जबकि दिव्यांश गालर ने एक विकेट हासिल किया। उज्जैन की ओर से लक्ष्य गरुड़ ने 67 एवं अनुग्रह काले ने 38 रनों का योगदान दिया।जवाब में नर्मदापुरम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में 25 रन दिन का खेल खत्म होने तक बना लिए है, निष्कर्ष पाराशर और कव्यं।श भालेकर नाबाद है।
प्रतियोगिता के मैच के शुभारंभ के अवसर पर एमपीसीए ऑब्जर्वर उज्जैन नितिन श्रीवास्तव, चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव उज्जैन संभाग क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी सुरेन्द्र काबरा, एनडीसीए सचिव अनुराग मिश्रा, एमपीसीए अंपायर राकेश चंदेल, मधुर नाहर, स्कोरर भावेश पंडित, नर्मदा पुरम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने राजेश चौरे, संभाग के सहसचिव योगेश परसाई, सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय नाफड़े, डिवीजन अंपायर नितेश राजपूत, कोच नर्मदापुरम अनिकेत परमार मैनेजर चेतन राजपूत, सहित नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सदस्य एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।