बनखेड़ी। बनखेड़ी मछेराखुर्द में मंगलवार को अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सुबह 11 बजे सोनालिका ट्रेक्टर ट्राली को तूमड़ा साईखेड़ा निवासी 35 वर्षीय ब्रजेश आत्मज गोपाल नांदना से मछेराखुर्द ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में खेत की मिट्टी और रफ़्तार तेज होने की कारण ट्रेक्टर खेत में उतर और पलट गया। चालक की मौत ट्रेक्टर के नीचे दबने से हुई। मौके में पर जेसीबी से ट्रेक्टर को हटाया गया। एसआई राहुल डाबर ने मर्ग कायम किया और मामले की जाँच में ले लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर, चालक की मौत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com