सर्व ब्राह्मण महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती वंदना ओझा को सामाजिक कार्यो के माध्यम से सेवा करके काफी खुशी मिलती है। बुझे चेहरों पर जब उनके प्रयासों से मुस्कान आती है, तो उनका आत्मसंतुष्टि होती है। 29 अगस्त को जन्मी श्रीमती वंदना ओझा ने बीए, एलएलबी तक शिक्षा हासिल की है। सामाजिक सेवा में उनकी रुचि है। पतंजलि योग समिति में जिला कोषाध्यक्ष, लायंस क्लब में उपाध्यक्ष श्रीमती ओझा अटल बाल पालक भी हैं और इसके माध्यम से आंगनवाड़ी में बच्चों को कुपोषण से उबारने के लिए प्रयासरत रहती हैं। महिलाओं के लिए उनका संदेश है कि स्वयं को आगे आना होगा, अपने भीतर की झिझक को बाहर निकालें, आगे आएं तभी आप समाज के लिए कुछ कर सकेंगी। अपने लिए तो सभी जीते हैं, कुछ समय दूसरों के लिए भी दें, निश्चित जीवन सफल होगा।