---Advertisement---

अब कोरोना सेंपलिंग और बढ़ाई जाएगी : मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi)

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। प्रमुख सचिव और होशंगाबाद जिले के प्रभारी नीरज मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) ने आज जिले का दौरा किया। प्रमुख सचिव श्री मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पहुंचे और कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय प्रताप सिंह (Collector Dhananjay Pratap Singh), एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), एडीएम जीपी माली (ADM GP Mali), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी (Chief Medical and Health Officer Dr. Sudhir Jaisani), एसडीएम सतीश राय (SDM Satish Rai), एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), टै्रफिक इंचार्ज नागेश वर्मा (Traffic Incharge Nagesh Verma), डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee, Superintendent of Government Hospital, Dr. AK Shivani) सहित अनेक स्थानीय अधिकारी, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग (health department and revenue department) का अमला उपस्थित था।

Principal Secretary Neeraj Mandloi 1
कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) का निरीक्षण
प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) ने सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) का निरीक्षण किया और अधीक्षक डॉ. शिवानी (Dr. Shivani) से मरीजों को मिल रहे उपचार और यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने शेष अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के बाहर ही रुकने को कहा। वे अधीक्षक डॉ.शिवानी (Dr. Shivani) के साथ ड्यूटी रूम तक गये और वहां से मरीजों को मिल रहे उपचार और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

कोरोना (Corona) मामलों की समीक्षा की
प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) ने कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center)के सामने स्थित भवन में कोरोना मामलों की समीक्षा की। उन्होंने प्रमुख अधिकारियों से अब तक मिले मरीजों और उनको दिये जा रहे उपचार, मरीजों की संख्या, कितने एक्टिव हैं, कितने ठीक होकर वापस आए जैसी बातों पर मंथन किया। स्वयं श्री मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में सेंपल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और अब संदिग्ध मरीजों के सेंपलों की संख्या बढ़ाएंगे।

अब एफआईआर (FIR) करायी जाएगी
पीएस नीरज मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आने वाले त्योहारों ईद और गणेश उत्सव को देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि वे फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित सावधानी के लिए दिये गये अन्य सभी प्रकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। अब यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से एफआईआर करायी जाएगी। पार्टी या गैदरिंग न हो, डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें।

मेडिकल कौंसिंल के निर्देशों का पालन
प्रदेश में अन्य स्थानों पर सात दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दूसरा सेंपल ले लिया जाता है, लेकिन यहां दस दिन बीतने पर भी सैकंड सेंपल नहीं लिया गया, यह सवाल करने पर प्रमुख सचिव ने कहा कि पहले 14 दिन का नियम था। लेकिन, अभी मेडिकल कौंसिल भारत सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किया है और सैंकड सेंपलिंग के लिए दिनों की संख्या कुछ कम की है, हम भी उसी के निर्देश पर काम कर रहे हैं।

जिला समिति तय करेगी लॉकडाउन (Lockdown)
भोपाल (Bhopal) में दस दिन का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित हुआ। यह भोपाल की जिला क्राइसेस कमेटी (District Crisis Committee) ने तय किया। हर जिले में राज्य शासन ने एक टास्कफोर्स बनायी है, जिसमें सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य सामाजिक सदस्य होते हैं। यही समिति जिले में होने वाली गतिविधियों पर निर्णय लेती है। होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में लॉकडाउन होगा (Lockdown) या नहीं यह भी यहीं की समिति (District Crisis Committee) तय करेगी, यह अब प्रदेश की सरकार तय नहीं करेगी।

ये भी बोले प्रमुख सचिव (Principal Secretary Neeraj Mandloi)
– कोविड केयर सेंटर इटारसी (Covid Care Center, Itarsi) में 18 मरीज भर्ती हैं, सबका स्वास्थ्य ठीक है
– इटारसी में मरीजों की संख्या को देखते हुए 13 कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं
– कोरोना फैलने वाली बीमारी है, अत: काफी सावधानी बरतने की जरूरत है
– पूरे प्रदेश में सावधानी बरती जा रही, मुख्यमंत्री हर रोज करते हैं समीक्षा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.