इटारसी। जिले से अब तक 3 सौ सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं और 243 रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी हैं। जिले से भेजे गये सेंपल्स में 23 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की है तो 220 रिपोर्ट नेगेटिव की प्राप्त हुई है। भोपाल से अब तक भेजे सेंपल्स में 21 रिपोट्र्स आना बाकी है। आज मंगलवार को जिले से 32 और भी सेंपल जांच के लिए भेजे हैं।
कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में से 19 को उपचार के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल में भेजा गया है जबकि 4 मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर इटारसी में चल रहा है। दो अन्य पॉजिटिव पाये गये मरीजों के सेंपल भोपाल में ही लिये गये थे। उनका उपचार एम्स भोपाल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अब तक डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग में कुल 31,458 मरीजों की स्क्रीनिंग की है। आज जिले में 25213 मरीज होम कोरेन्टाइन में हैं। इन लोगों को उनके निवास स्थान से सीधे संवाद करने हेतु जिले में टेलीमेडिशन केन्द्र की स्थापना की गई है। वीडियो कॉजिंग के माध्यम से व्यक्ति सीधे दूरभाष क्रमांक 9425469590 पर काल करके केन्द्र के चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर सकते हैं।
कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन एवं फॉगिंग
कलेक्टर धनंजय सिंह ने निर्देशानुसार इटारसी नगर में चिन्हित कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में नियमित सेनेटाईजेशन एवं फॉगिंग कार्य किया जा रहा है। सीएमओ सीपी राय ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को देखते हुए कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन मशीन द्वारा सेनेटाईज किया साथ ही तहसील कार्यालय, कोट परिसर, बालिका छात्रावास, मटन मार्केट, पहली लाइन से आठवीं लाइन, फकीर मोहल्ला में भी सेनेटाईजेशन एवं फॉंगिंग कार्य किया। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में सेनेटाइजर बोतल एवं कचरा संग्रहण के लिए पीली तथा काली पॉलीथिन का वितरण किया है।
रोग प्रतिरोधक औषधि का किया वितरण
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गिरिराज व्यास के मार्गदर्शन में डॉ विश्वनाथन अहिरवार द्वारा इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को आयुष की औषधि का वितरण किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ ललिता उईके ने बताया कि बड़े पैमाने पर प्रत्येक व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बेहतर संवाद स्थापित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में 650 परिवारों में 3114 लोगों को आयुष औषधियों का वितरण किया गया।