बनखेड़ी। बनखेड़ी दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर गायक अल्ताफ रजा एवं वैशाली रैकवार ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्री 10:30 से हुआ। अल्ताफ रजा ने तुमसे कितना प्यारे है, आवारा हवा का झोका हूं, तुम तो ठहरे परदेशी आदि गानो से लोगो को मग्न कर दिया।अल्ताफ रजा को सुनने के लिए लगभग 15 हजार लोग आए। इसी प्रकार वैशाली रैकवार ने भी जहां पावं मे पायल हाथ मे कंगन जैसे सुपर हिट गानों की प्रस्तुति दी।
रावण दहन में हुआ विलम्ब
अल्ताफ रजा के गानों मे लोग इतने मग्न हो गए कि ऐसा लगा जैसे रावण दहन ही भूल गए। प्रतिवर्ष रावण का दहन 12 बजे तक कर दिया जाता था लेकिन इस वर्ष रावण का दहन 1 बजकर 10 मिनिट पर किया गया।