होशंगाबाद। माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ने आज संयुक्त कार्रवाई करके डोंगरवाड़ा, बांद्राभान, निमसाडिय़ा और तवा पुल पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे वाहनों को चेक कर सात डंपर और बिना नंबर की ट्राली जब्त की है। सभी जब्त वाहनों को कार्यवाही के लिए देहात थाने में किया गया खड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसपी शशांक गर्ग, एसडीओपी एसएन चौधरी, खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला सहित कोतवाली और देहात टीआई ने की मौके आचलखेड़ा, पुलघाट, निमसाडिय़ा, बांद्राभान रेत घाट पर पहुंचकर वाहनों को चेक किया। यहां डंपर क्रमांक एमपी 04, एचई-2510, एमपी 04, एचई-2822, एमपी 05, जी-7550, एमपी 04, एचई-3189, एमपी 04, एचई-3312 तथा एक हरे रंग का ट्रैक्टर व बिना नंबर की ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए। इनके खिलाफ खनिज अधिनियमों के लिए तहत कार्यवाही की जा रही है। डंपर क्रमांक एमपी 05, जी-7363 तथा एमपी 04, एचएच-4075 यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इनके विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अवैध उत्खनन करते सात डंपर जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com